सोसाइटी द्वारा सभी फ्लैटों का मेंटेनेंस नवम्बर 2024 से ऑनलाइन कर दिया गया है 1 BHK का  रू 300 , 2  BHK का  रू 500 Monthly और Four Vehicle पार्किंग रू 500 Monthly  ,Shop  का रू 500 Monthly सोसाइटी को ऑनलाइन भुगतान करना होगा Four Wheeler रजिस्ट्रेशन ऑफिस लॉगिन से ही किया जा सकता है नये चार पहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिस में संपर्क करें सभी दो पहिया वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है की अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा लेवे नये रजिस्ट्रेशन का शुल्क रु 100  है 2 BHK फ्लैट पर दो और 1 BHK पर एक मोटरसाइकिल का REG रु 100 और इससे अधिक मोटरसाइकिल है तो रजिस्ट्रेशन शुल्क रू 2000 देना होगा प्रिंटेड पास किसी भी वाहन को जारी नहीं होगा >
सभी Flat Owner को सलाह दी जाती है की ऑनलाइन भुगतान ICICI बैंक से आप के मोबाइल पर OTP सत्यापन के बाद ही भुगतान करें Payment करने के बाद उसकी जमा की रसीद Payment Status से बाद में भी Download की जा सकती है मारुती रेजीडेंसी सीकर की Official वेबसाइट https://www.marutiresidencysikar.org ही है अन्य किसी साइट से भुगतान नहीं करें असुविधा से बचने के लिए कृपया सोसाइटी को समय पर भुगतान करें सोसाइटी द्वारा भुगतान की अलग से कोई रसीद नहीं जारी की जाएगी आप को साइट से आप के registered नंबर से ही डाउनलोड करनी होगी सभी फ्लैट ओनर्स को सलाह दी जाती है कृपया स्वयं के नंबर लिख कर ही भुगतान करें अन्यथा आप जमा की रसीद डाउनलोड नहीं कर पायेंग OTP आप के नंबर से देकर आप अन्य किसी से भी भुगतान UPI द्वारा करवा सकते है रसीद OTP वाले नंबर से ही डाउनलोड होगी यदि भुगतान गलत मद में हो गया है तो उसका refund जिस UPI से किया गया है उसी को होगा सोसाइटी परिसर में सभी दो पहिया वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है की अपनी मोटरसाइकिल का Rs 100 One Time भुगतान करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लेवें जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उनको सोसाइटी परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी